साहिबगंज, जुलाई 17 -- बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो थाना क्षेत्र के ग्वाला बांध पेाखर में स्नान करने गयी नौ साल की बच्ची की डूबने से मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार गोड्डा जिला के रानीडीह गांव के मैनुद्दीन की पुत्री तमन्ना खातुन (9) की मृत्यु ग्वाला बांध में डूब कर हो गयी। तमन्ना बोरियो बेल टोला के खलील नाना के घर में हीं रहती थी। गुरुवार को तमन्ना अपने नानी के साथ ग्वाला बड़ा बांध में स्नान करने गयी थी। तमन्ना की नानी कपड़ा खींच रही थी। इसी दौरान बारिश के पानी से लबालब बांध में स्नान करने के लिए गयी। बांध में डूब गयी। शोर मचाने पर लोग आनन-फानन में तमन्ना को बांध से निकाल कर परिजन ईलाज के लिए बोरियो सीएचसी लाए। जहां मौके पर उपस्थित डॉ. बिनोद कुमार ने तमन्ना को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्...