कोटद्वार, जुलाई 3 -- प्रशासन की ओर से गुरुवार से खोह नदी में चैनेलाइजेशन कार्य आरंभ कर दिया गया है। इसके अंतर्गत पोकलेन मशीनों से नदी के मध्य में एकत्रित बोल्डरों को नदी के किनारे लगाया जा रहा है ताकि नदी का बहाव आवासीय भवनों की ओर न हो। बतातें चलें कि मंगलवार को स्थानीय पार्षद सूरज कांति के नेतृत्व में काशीरामपुर तल्ला निवासियों ने तहसील में खोह नदी में अनियमित चैनलाइजेशन करने पर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में कहा गया था कि खननकारियों के नदी के बीच से खनन करने के बजाय किनारों से उपखनिज निकाला गया। इस कारण नदी का बहाव आवासीय भवनों की ओर हो गया। वहीं उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि पोकलेन मशीनों के माध्यम से नदी के मध्य में मौजूद बड़े बोल्डरों को किनारे की ओर डाला जा रहा है ताकि नदी का बहाव आवासीय भवन...