चतरा, जुलाई 13 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के बैरीयो गांव निवासी फुलमतिया देवी (उम्र 32 वर्ष), पति प्रदीप गंझु शनिवार को लगभग 6 बजे सुबह में खुखड़ी लेने जंगल की ओर जा रही थीं। इसी दौरान उन्हें नदी पार करनी पड़ी, लेकिन नदी पार करते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूबने लगीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें डूबते हुए देखा और तुरंत प्रयास कर उन्हें नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में चतरा सदर अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...