हरदोई, सितम्बर 10 -- पाली, संवाददाता। आत्महत्या के इरादे से गर्रा नदी में छलांग लगाने वाले युवक को चार किमी दूर दूसरे गांव के लोगों ने नदी से बाहर निकाल कर जान बचा ली। पचदेवरा थाना क्षेत्र के गांव नेवादा निवासी मेहंदी हसन (50) ने मंगलवार को 10 बजे दिन में पिपरिया पुल पर चप्पल निकाल कर गर्रा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उफनाई गर्रा में कूदने के बाद मेहंदी हसन गोते खाने लगे। कुछ देर बाद वह नदी में समा गए और दिखाई नहीं दिए। घटना के एक घण्टे बाद पाली थानाक्षेत्र के गांव गनुआपुर जो कि पिपरिया पुल से चार किमी दूर बताया जाता है। वहां नदी किनारे मौजूद लोगों ने मेहंदी हसन को डूबता देख नदी के बाहर निकाल लिया। जानकारी पर पाली और पचदेवरा पुलिस भी गनुआपुर पहुंच गई। मेहंदी हसन ने बताया कि बहू से विवाद हो गया था। घरेलू कलह से परेश...