अयोध्या, अगस्त 11 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में फोरलेन सरयू पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। हालाँकि मामले की जानकारी पर सक्रिय पुलिस ने कूदने से पहले युवक को पकड़ लिया। युवक को उसके परिवार के हवाले किया गया है। जल पुलिस प्रभारी आरपी मौर्य ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण निखिल सिंह (26) पुत्र राम कृष्ण सिंह निवासी दुर्जनपुर घाट थाना वजीरगंज जनपद गोंडा फोरलेन सरयू पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिश में था। जानकारी पर जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने नदी में और चीता दस्ते ने पुल पर मोर्चा संभाला और कूदने के लिए पुल के रेलिंग पर चढ़े युवक को पकड़ लिया गया। नयाघाट चौकी पुलिस ने उसके परिवार को बुला हवाले किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...