किशनगंज, मई 20 -- टेढ़ागाछ। एक संवाददाता जिला पदाधिकारी के आदेश पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिलहनिया पंचायत अंतर्गत सुहिया हाट स्थित रतवा नदी पर हो रहे कटावरोधी कार्यों का सोमवार को बीडीओ अजय कुमार और सीओ शशि कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नदी किनारे हो रहे कार्य की गुणवत्ता की जांच की और मौके पर उपस्थित संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इस संबंध में रिपोर्ट तैयार कर जिला पदाधिकारी को भेजी जाएगी। निरीक्षण के दौरान अधिकारी स्थानीय ग्रामीणों से भी मिले और उनकी समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि रतवा नदी के तेज कटाव से गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। जल संसाधन विभाग द्वारा केवल 250 मीटर ...