दरभंगा, अगस्त 10 -- गौड़ाबौराम। कमला बलान पश्चिमी तटबंध के किनारे नदी में रविवार को उपलाती एक किशोरी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ब्लू रंग की सलवार-कमीज पहने किशोरी की लाश को देखने कमला बलान तटबंध पर हजारों की भीड़ जमा हो गई। लाश बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी की बतायी जा रही है। वह पिछले दो दिनों से घर से गायब थी। नदी में उपलाती किशोरी की लाश देखे जाने की सूचना पर बड़गांव व सीमावर्ती सहरसा जिले के जलई थाने की पुलिस घटनास्थल पर दोपहर बाद पहुंची, पर सीमा विवाद को लेकर लाश का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने के सवाल पर घंटों जद्दोजहद हुई। दोनों थानों के पुलिस अधिकारी एक-दूसरे के क्षेत्र में लाश मिलने की बात कहकर आपस में तुम-ताम करते रहे। अंत में जलई थाने की पुलिस शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ सहरस...