मऊ, सितम्बर 27 -- दोहरीघाट। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मातेश्वरी घाट पर नदी किनारे एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस वृद्ध महिला का शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है, लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस टीम ने आशंका जताई है कि वृद्ध महिला स्नान करने के लिए नदी के पास आई होगी, इस दौरान अचानक नदी में गिरने के कारण वृद्ध महिला की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...