रामपुर, जुलाई 20 -- बिलासपुर। बहगुल नदी में एक उतराता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के गांव बारादरी में कुछ ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव बहगुल नदी में उतराता देखा। शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तथा मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह नदी से शव को बाहर निकाला और मौजूद ग्रामीणों से शिनाख्त करवाई।लेकिन, कोई भी ग्रामीण शव की शिनाख्त नहीं कर पाया।बाद में पुलिस शव को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई और यहां से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।इस पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव आठ से दस दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। अभी शव की शिनाख...