रायबरेली, जनवरी 21 -- सतांव,संवाददाता। गुरूबख्शगंज थाना क्षेत्र के शिवलहा मजरे कृष्णपुर ताला गांव के पास कल्लू यादव के खेत के सामने बुधवार को सई नदी में एक युवक का शव उतराता देख ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नदी से बाहर निकलवाया और शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई पहचान नहीं सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के शिवलहा मजरे कृष्णपुर ताला गांव के पास से गुजरी सई नदी में एक करीब 40 वर्षीय युवक का शव उतराता देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने नदी में उतरा रहे शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई, लेकिन अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार शव उन्नाव जनपद की ओर से रायबरेली की ओर बहता दिखा था। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए पड़ोस...