लखीमपुरखीरी, सितम्बर 21 -- बाकरगंज नरवा माइनर के किनारे बोझवा और कचिआनी गांव में बाघ ने दो बकरियों का शिकार किया। घटना के समय बोझवा गांव के निवासी पिता-पुत्र घास काटने गए थे, जिन पर 16 सितंबर को बाघ ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया था। शनिवार को कचियानी निवासी सुभाष अपनी बकरियों को तालाब किनारे ले जा रहे थे, तभी खेतों से अचानक निकले बाघ ने बकरियों के झुंड पर हमला किया और दो बकरियों को शिकार बना लिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाघ खेतों की ओर भाग गया। सूचना मिलने पर आंवला वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में वन दरोगा माया प्रकाश वर्मा, वन रक्षक प्राज्ञंश दुबेदी, वाचड़ संजय विद्यासागर, बहादुर और सर्वेश आदि शामिल थे। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। वन विभाग ने चार कैमरों से बाघ की लोकेशन ट्रैक की, लेकिन वर्तमान में बा...