लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- तिकुनियां। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल गुरुवार को मोहाना नदी पार बसे चौगुर्जी गांव जाकर ग्रामीणों से मिलेंगी। वह वहां का स्कूल भी देखेंगी। डीएम के आने की सूचना पर मातहत अफसरों ने गांव पहुंचकर व्यवस्था चाक-चौबंद की। तहसीलदार मुकेश वर्मा ने बताया कि डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल गुरुवार सुबह 11 बजे चौगुर्जी गांव पहुंचेंगी। इसी वजह से एसडीएम राजीव निगम ने गांव का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। बीडीओ जयेश सिंह, बीईओ फूलचंद ने भी वहां के कंपोजिट स्कूल का निरीक्षण कर इंतजाम ठीक करने के निर्देश दिए। नेपाल बार्डर पर बसे और बाढ़ के दौरान टापू बनने वाले चौगुर्जी गांव के लोगों को मनाने 2014 में तत्कालीन डीएम आए थे। यहां के उमेश, नंदकिशोर, गोविंद, सूरज, राजबली, शिवचरण और बदलू ने बताया कि 2014 में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार ...