गढ़वा, सितम्बर 15 -- चिनिया। थानांतर्गत बेता गांव के जोरीकरम टोला निवासी 50 वर्षीय विजय सिंह नदी पार करते समय मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि विजय जिउतिया पर्व के लिए रविवार को पास के मुरटंगी गांव के साप्ताहिक बाजार से सामग्री खरीदकर लौट रहे थे। रात करीब 8 बजे घर जाने के क्रम में बीच रास्ते पड़ने वाली कुसुमदाहा नदी पार करने के दौरान बह गए। नदी में तेज बहाव के कारण करीब तीन किलोमीटर दूर शव बरामद किया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर काशिद हुसैन और सुखराव उरांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को रात में ही नदी से बाहर निकालकर थाने लाया गया। सोमवार को शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...