मऊ, जून 26 -- मऊ। परदहां ब्लॉक के ओन्हाइच गांव से गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस पर स्थित लहरी नदी पर बने सर्विस लेन पर लाखों की लागत से पुल बनने के लगभग चार वर्ष बाद ही ज्वाइंटर में दरार पड़ गई है। इसके चलते दुर्घटना होने का खतरा बढ़ गया है। फर्राटा भरते जब वाहन चालक नदी के पुल पर पहुंचते हैं तो ज्वाइंटर में दरार देख दहशत में आ जाते हैं। शिकायत के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी मौन हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मऊ जिले के 28 किमी के विभिन्न इलाकों से गुजरा है।वर्ष 2022 में जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन हुआ था तो लोगों को बेहतर आवागमन की आस जगी, लेकिन विभागीय उदासीनता से लोगों के सपने पर ग्रहण लग गया। विभाग की तरफ से सड़क और पुल का रख-रखाव जैसे-तैसे चल रहा है। पुल पर दोनों तरफ से तेज गति से आ जा रहे वाहन चालकों को ज्वाइंटर में दरार हो...