गढ़वा, अगस्त 25 -- डंडई। बारिश को देखते हुए अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक ने प्रखंड के लोगों से नदी-नालों और जलाशयों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण नदी-नालों व जलाशयों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जरा सी असावधानी से घटना होती है। उक्त कारण लोग दूरी बनाकर रखें। खेत में लगी फसलों को देखने जाना है तो सावधानी से जाएं। पुन: वापस लौट आएं। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को लेकर उनका दरवाजा निरंतर खुला है। लोग बेझिझक आ सकते हैं। उनकी समस्या का समाधान का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...