बांदा, सितम्बर 14 -- बांदा। संवाददाता दोस्तों के साथ केन नदी नहाने गया युवक गहरे पानी में समा गया। उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के फुफुदी गांव निवासी 25 वर्षीय लवलेश अपने बड़े भाई के साथ शहर के हरदौली घाट स्थित कांशीराम कालोनी में रहता था। रविवार दोपहर उसका भाई मिठाई बनाने चला गया। इसी बीच वह दोस्तों के साथ केन नदी नहाने चला गया। नहाते समय पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में समा गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह लापता हो गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह मौके पर पहुंचे। गोताखोरों को बुला कर तलाश करवाई। कड़ी मशक्कत के बाद जब तक उसे पानी से बाहर निकाला गया, उससे पहले सांसें थम चुकी थीं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि युवक मंदबुद्ध...