सुल्तानपुर, जून 1 -- लंभुआ। शनिवार की दोपहर में नहाने गए बच्चे की नदी के पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के धनूपुर निवासी मोहनलाल का 12 वर्षीय पुत्र अंश शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे पास पड़ोस के कुछ बच्चों के साथ घर से कुछ दूर पर ही स्थित गोमती नदी में नहाने गया था। पुलिस के अनुसार नदी से जुड़े नाले में काफी पानी इकट्ठा हुआ था और उसमें एक बड़ा गड्ढा भी था। बालक चप्पल उतार कर पानी में नहाने के लिए घुसा और उसी गड्ढे में फिसल कर पानी के अंदर डूब गया। उसे डूबता हुआ देख मौके पर मौजूद कुछ बच्चे तत्काल दौड़कर घर पर सूचना दिए। घर वाले एवं आसपास के लोग दौड़े, उसे पानी के अंदर से बाहर निकाले और सीएचसी भदैया ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घो...