लातेहार, नवम्बर 10 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के छेन्चा टिकुआ कोयल नदी घाट से बालू उठाव के लिए समिति का गठन किया गया है। समिति में मुखिया आशा देवी, पंचायत सचिव, उप मुखिया आदि लोगों को रखा गया है। मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आठ नवंबर को इसके लिए ग्राम सभा आयोजित की गई और सर्व सम्मति से बालू उठाव समिति का गठन किया गया। इसकी सूचना सीओ को दे दी गई है। उन्होंने बताया घाट से बालू उठाव के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...