बहराइच, नवम्बर 20 -- जरवल रोड, संवाददाता। घाघरा नदी पर बने संजय सेतु पर बीचों बीच में एक ट्रक खराब हो गया। इससे दोनों ओर भयंकर जाम लग गया। सुबह सवा आठ बजे लगे जाम से वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। एक घंटे बाद ट्रक को हटाकर दूसरी ओर ले जाया गया उसके बाद वाहन रेंगे। सवा घंटे तक लोग फंसे रहे। इस बीच दोनों ओर से कई एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रहीं। जाम की सूचना पर पहुंची रामनगर व जरवलरोड की पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद जाम को खाली करते हुए यातायात बहाल करा दिया है। ट्रक गोंडा से लखनऊ की ओर जा रहा था। अचानक उसका एक पहिया खराब हो गया। उससे वह बीत में ही जाम हो गया। बीच पुल पर ट्रक के बिगड़ने से रामनगर व जरवलरोड की तरफ करीब दो से तीन किलेामीटर वाहन खड़े हो गए। जाम सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी घाघरा घाट दिनेश कुशवाहा ने बताया क्रेन के सहयोग से खराब ट्रक...