लखीसराय, अगस्त 6 -- सूर्यगढ़ा। निज प्रतिनिधि। किऊल नदी में गंगा के पानी के बाढ़ के कारण 518 दियारा डूब रहा है। नदी के दोनों किनारे तक पानी फैला हुआ है। सूर्यगढ़ा से बेगूसराय जिले के शाम्हो कूरहा अकहा संपर्क मार्ग पर गैस गोदाम के पास पानी चला आया है। इससे वाहनों का आना-जाना बंद हो गया है। सीमावर्ती शाम्हो दियारा का मुख्य बाजार सूर्यगढ़ा ही है।इससे विद्यार्थियों, नौकरी करने वालों और दैनिक यात्रियों को कठिनाई हो गई है।राम सुमिरन कुमार एवं अन्य ग्रामीणों ने बताया डेढ़ पंचायत डूब गया है। वहीं सूर्यगढ़ा प्रखंड के नदी किनारे की साग-सब्जी डूब गई है। दियारे में सोयाबीन और मकई की अधिकांश फसलें डूब गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...