मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मुजफ्फरपुर। एमआईटी में मंगलवार को नदी इंजीनियरिंग विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता एनआईटी पटना के प्रो. रामाकर झा थे। उन्होंने सेमिनार के दौरान नदी जल-प्रशिक्षण, सतत जल प्रबंधन और बाढ़ के प्रभावों से निपटने के तरीकों पर चर्चा की। बिहार की नदियों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि नदी की रक्षा और संरक्षण करना भविष्य के लिए बेहद आवश्यक है। डॉ. रामाकर ने अवैध रेत खनन के मुद्दे को भी रेखांकित किया। बताया कि अवैध रेत खनन न केवल नदी की पारिस्थितिकी और भू-आकारिकी को नष्ट करता है, बल्कि इसके प्रवाह पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। इसका सीधा प्रभाव तटवर्ती क्षेत्रों और वहां की कृषि पर पड़ता है। सेमिनार में एमआईटी के प्राचार्य प्रो. मिथलेश कुमार झा, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी प्रो. एके राय, प्रो. मनोज, डॉ. नीत...