सिमडेगा, जून 27 -- केरसई, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खालीजोर नदी में बहकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना बुधवार के शाम की है। बताया गया कि अलबिनुस कुल्लू बुधवार की शाम मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में खालीजोर नदी की तेज धार में वह बह गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अल्बिस कुल्लू को बाहर निकाला गया तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया। इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...