दरभंगा, जुलाई 24 -- बेनीपुर। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पोहद्दी कमला नदी पर बने पुल से नदी की धारा अवरुद्ध हो गया है। जिससे किसानों के खेत के पटवन के लिए पानी नहीं मिल रहा है। ठेंगहा-पोहद्दी रोड में बनाया गया नवनिर्मित पुल के नीचे मिट्टी का टीला काटकर नहीं हटाने से नदी की धार प्रवाहित नहीं हो रही है। बगल में धार्मिक स्थान सिद्धेश्वर भूतनाथ का मंदिर है। श्रद्धालु नदी में जमे और गंदा पानी में स्नान करने को मजबूर है। स्थानीय शंकर झा, गोपाल झा, हरिमोहन झा, जटाशंकर झा, अवधेश झा आदि ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग के मुलाजिम को कई बार नदी की धार प्रवाहित करवाने की मांग की लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीण कार्य प्रमंडल बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता प्रेमचंद्र झा ने अवरूद्ध नदी की धारा का पोहद्दी में सोमवार को स्थल निरीक्षण किया। उन्हो...