विकासनगर, मार्च 12 -- नगर पंचायत सेलाकुई के खसरा नंबर 1353 वार्ड नंबर छह वार्ड व वार्ड सात में नदी की जलमग्न भूमि को बेचा जा रहा है। बुधवार को नगर पंचायत के कर्मचारियों की ओर से मौके पर पहुंचकर कई लोगों का निर्माण कार्य रुकवा दिया। मोक्ष धाम के अध्यक्ष बाल किशन सहगल ने बताया कि श्मशान घाट और उसके आसपास खसरा नंबर 1353 में भूमाफिया ने नदी श्रेणी की जलमग्न भूमि को बेच दिया। कई बार राजस्व की टीम भी आई लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई। बताया कि खसरा नंबर 1353 में सैकड़ों बीघा जमीन बेची जा चुकी है। सुशील कुमार पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य का कहना है कि जलमग्न भूमि पर प्रधानमंत्री आवास के भवन भी खड़े हो गए हैं। उधर इस मामले में अधिशासी अधिकारी एमएल शाह ने कहा कि अवैध कब्जे वालों को चिन्हित किया जा रहा है। रिपोर्ट एसडीएम को भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्...