बांदा, दिसम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहाकला में केन नदी में स्थित मौरंग खदान में मिट्टी का अस्थाई बनाकर कारोबारी द्वारा सोमवार की रात पोकलैंड से केन के दोनों छोरों को बांधकर मिट्टी से अस्थाई पुल बनाकर अवैध खनन करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी थी। वहीं गांव के गुल्लू तिवारी ,राज ,लोमस, मुकेश ,संदीप और रोहित की शिकायत पर खनिज निरीक्षक गौरव गुप्ता व नायब तहसीलदार पैलानी मोहम्मद मुस्तकीम ने खप्टिहाकला में पहुंचकर वहां मौजूद खदान कर्मियों को फटकारते हुए तत्काल अस्थाई मिट्टी के बने पुल को गिराए जाने को लेकर निर्देशित किया। खनिज निरीक्षक गौरव गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी और मौके पर जाकर मिट्टी के बने अस्थाई पुल को ढहा दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...