पाकुड़, सितम्बर 15 -- पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बरमसिया कॉलोनी के समीप बांसलोई नदी किनारे से रविवार को एक नाबालिग लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया। मृतका की पहचान बरमसिया गांव निवासी स्व. बुधिसर हेम्ब्रम की 14 वर्षीय पुत्री मकलु हेम्ब्रम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नदी किनारे लड़की के शव को ग्रामीणों ने देख कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर एसआई गब्रियल आइन्द, एएसआई कवीन्द्र मिश्रा पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया। घटना स्थल पर पहुंचे मृतका की बड़ी बहन शांति हेम्ब्रम, जीजा राजू सोरेन एवं अन्य रिश्तेदारों ने शव की पहचान की। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मकलु की शादी जराकी मांझी टोला निवासी दिलीप बेसरा से हुई थी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मकलु बीते कुछ दिनों से चुपचाप रहती थी लेकिन ...