जौनपुर, नवम्बर 8 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ घाट के पास गोमती नदी के किनारे गुरुवार को मिले अधेड़ व्यक्ति के शव की शिनाख्त दीपक तिवारी पुत्र स्व. अशोक तिवारी निवासी उर्दू बाजार, कोतवाली जौनपुर के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दीपक तिवारी मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वह 27 अक्तूबर को घर निकलने के बाद लापता हो गया था। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट शहर कोतवाली, जौनपुर में दर्ज कराई थी। गुरुवार को बलुआ घाट के पास गोमती नदी किनारे एक शव मिला था। शुक्रवार को परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान दीपक तिवारी के रूप में की। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को मोर्चरी से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...