बरेली, अगस्त 10 -- शीशगढ़। पांच दिन से लापता युवक का शव नदी किनारे मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी ने गांव के ही एक युवक पर नदी में डुबोकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। बंजरिया चौकी क्षेत्र के गांव सियाठेरी निवासी आरती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके पति राजपाल को गांव का रामभरोसे मंगलवार सुबह 9 बजे खेत में खाद डलवाने के लिए घर से बुलाकर ले गया था। खाद डालकर रामभरोसे तो अपने घर वापस आ गया, लेकिन उनके पति नहीं लौटे। पूछने पर कोई जवाब नहीं दिया। आरती ने रामभरोसे पर पति को नदी में डुबोकर मारने का आरोप लगाया। शनिवार को पांचवें दिन दोपहर को युवक का शव नदी किनारे मिला। इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि लापता युवक का शव नदी किनारे मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ...