औरैया, जनवरी 1 -- फफूंद थाना क्षेत्र के गांव बम्होरी निवासी 50 वर्षीय छोटे वाल्मीकि गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वह रोजाना की तरह अपने पशुओं को चराने के लिए सेंगर नदी के किनारे गया था, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो नदी किनारे उसके जानवर सुरक्षित हालत में मिले, जबकि पास ही उसके कपड़े भी रखे हुए पाए गए। इससे अनहोनी की आशंका गहरा गई। आसपास के खेतों और गांव में काफी खोजबीन की गई, लेकिन लापता व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की सूचना मिलने पर फफूंद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर सेंगर नदी और उसके आसपास के क्षेत्र में सघन तलाश शुरू कराई। देर शाम तक चले रेस्क्यू अभियान के बावजूद लापता व्यक्ति का कोई पता नहीं चल सका। नदी किनारे कपड़े और पशुओं के मिलन...