साहिबगंज, दिसम्बर 13 -- राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत गुणहारी पंचायत के बेगम पूरा गांव में शनिवार को एक चार वर्षीय बच्चा खेलने के दौरान गहरे पानी में चले जाने डूब गया। परिजनों के सूझबूझ से जान बचा। मिली जानकारी के अनुसार हुसैन शेख के पुत्र इब्राहिम शेख (4) दोपहर के वक्त अपने मां के साथ घर से कुछ दूरी पर जल्ला स्थित नदी में नहाते गया था।उसकी मां नहा रही थी और बच्चा किनारे में खेल रहा था तभी किसी तरह उक्त बच्चा नदी के गहने पानी में गिर गया और डुबने लगा। उसकी मां और पास में नहा रहे लोगों की नजर पड़ते ही हो हल्ला सूरू हो गया तभी कुछ लोगों ने पानी में कुद कर उसे बाहर निकाला और तुरंत इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया। फिलहाल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...