गिरडीह, सितम्बर 6 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के ईसरी बाजार की बुढ़िया नदी के किनारे गुरुवार की देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले गयी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिये शव को गिरिडीह भेज दिया गया। बताया जाता है कि जब कुछ लोगों ने नदी किनारे शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष होगी। वह काले रंग का टी शर्ट और लुंगी पहने हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...