रुडकी, जुलाई 22 -- एक दिन पहले सोलानी नदी उफान पर आने के बाद शांत हो गई है, लेकिन लोगों की दुश्वारियां अभी भी बरकरार हैं। खेतों में नदी का पानी अभी तक भरा हुआ है। ऐसे में किसानों को फसलें खराब होने का डर लगा है। सोमवार रात को पहाड़ों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार को सोलानी नदी उफान पर आ गई थी। नदी उफान पर आने से रुड़की और भगवानपुर क्षेत्र में किसानों के खेतों में भर गया था। खेतों में धान, गन्ना और पशुओं के चारे की बुआई की गई है। पशुओं के चारे की फसल भी गिरकर खराब हो गई थी। शाम तक नदी में पानी तो कम हो गया था, लेकिन किसानों के खेतों में भरा पानी नहीं निकल पाया। पानी के साथ बहकर आई रेत भी खेतों में भरने से फसल नीचे दब गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...