सीतापुर, सितम्बर 13 -- तंबौर, संवाददाता। शारदा नदी के जलस्तर में शुक्रवार को कमी देखी गई, जिससे नदी किनारे बसे गांवों में राहत की सांस ली जा रही है। हालांकि दहशत के चलते नदी किनारे बसे ग्रामीणों ने गांव की ओर आना शुरु कर दिया है। शारदा नदी का जलस्तर 134.90 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 59 सेंटीमीटर नीचे है। वहीं, घाघरा नदी का जलस्तर 135.15 मीटर है, जो खतरे के निशान से 113 सेंटीमीटर नीचे है। नदी का पानी अब नदी के अंदर बह रहा है, जिससे कटान की गति में भी कमी आई है। लहरपुर तहसील क्षेत्र के लखनीपुर गांव में शारदा नदी के किनारे रहने वाले राम भूखन, गजराज, खुशीराम, परागी, और राजकिशोर जैसे ग्रामीणों के घरों पर मंडरा रहा कटान का खतरा भी काफी हद तक कम हुआ है। बीते गुरुवार को कटान पीड़ितों के धरना प्रदर्शन के बाद दिन के अलावा रात में भी शु...