किशनगंज, अगस्त 14 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता मंगलवार देर शाम से नेपाल के तराई क्षेत्र सहित दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र में हुई मुसलाधार बारिश के बाद बूढ़ी कनकई और कनकई नदी का जलस्तर में तेजी के साथ वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिस कारण नदी किनारे बसे गांव के लोगों में एक बार फिर से भय का माहौल उत्पन्न हो गया है। यदि वृद्धि लगातार जारी रहा तो तटवर्ती गांवों दोदरा, बालुबारी,गुवाबारी आदि जगहों पर कटाव का खतरा और अधिक गहरा सकता है। दिघलबैंक प्रखंड के पश्चिमी एवं पूर्वी सीमाओं से होकर बहने वाली इन दोनों नदियों द्वारा पिछले कई वर्षों से इन तटवर्ती गांवों को पहुंचाये गये नुकसान को देखते हुए लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों से निकलकर प्रखंड में प्रवेश करने वाली इन दोनों नदियों में बाढ़ के खतरे की घंटी नेपाल के पहाड़...