किशनगंज, दिसम्बर 31 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता साल 2025 धान उत्पादक किसानों के लिए अक्टूबर माह में बेमौसम बरसात के कारण क्षेत्र स्थित कनकयी और रतवा नदी का जलस्तर बढ़ने एवं बाढ़ का हालात उत्पन्न हो जाने के कारण धान फसल के लिए नुकसानदेह साबित हुआ जो सैकड़ों किसानों को आर्थिक मार झेलने पर मजबूर कर दिया। बाढ़ व कटाव से भी किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा। वर्ष 2025 सड़क दुघर्टना में हुई कई असामयिक मौत के तौर पर चर्चा में रहा। जिसे लोग भूलना चाहेंगे। बहादुरगंज -किशनगंज पथ एवं एन एच 327 ई फोरलेन पर घटी रफ्तार के कहर यातायात सुरक्षा से जुड़ा सावधानी हटी दुर्घटना घटी के मूल मंत्र का कई मौकों पर एहसास करा गया। बहादुरगंज -दिघलबैंक स्टेट हाइवे चौड़ीकरण परियोजना के तहत एलआरपी चौक से डाक बंगला तक लगभग तीन किलोमीटर डिभाइडर युक्त निर्माणाधीन सड़क बहादुरगंज ...