किशनगंज, सितम्बर 21 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया प्रखंड के धोमानियां गांव के युवाओं ने शनिवार को डोंक नदी से हो रहे कटाव को लेकर शनिवार को एक आवेदन जिला अधिकारी को सौंपते ही जिला अधिकारी ने त्वरित कारवाई करते हुए जल निस्सरण विभाग के अधिकारियों को जायजा लेने हेतु मौके पर भेजा। जिला अधिकारी विशाल राज की इस सरात्मक पहल से ग्रामीणों ने सराहना की है। दरअसल पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11,12 तथा 13 धूमनियां गांव की तकरीबन चार हजार की आबादी डोंक नदी की कटाव से प्रभावित है। प्रति वर्ष नदी के कटाव धीरे धीरे गांव के नजदीक पहुंचने से गांव के किसानों के सैकड़ों एकड़ जमीन कट रहा है। धुमनिया गांव के युवा मो. यासिर,राम कुमार, आजम रब्बानी,मो रिजवान,मो.काजिम,तंजीमुल हुसैन ने डोंक नदी की कटाव की समस्याओं से जुड़े आवेदन सौंपा था। जल निस...