बागेश्वर, जून 27 -- नगर पालिका और रेडक्रॉस सोसायटी ने नदी उत्सव के तहत बीडी पांडेय कैंपस व सरयू नदी में वृहद सफाई अभियान चलाया। इस दौरान पॉलीथिन व कचरे को एकत्र किया। इस कूड़े को नगर पालिका के वाहनों के माध्मय से शहर से दूर फेंका। साथ ही लोगों से भी नदियों की सफाई में सहयोग देने तथा पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील की। नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को सबसे पहले बीडी पांडेय कैंपस मैदान में पहुंची। यहां स्वच्छता अभियान चलाया। एक घंटे तक चले अभियान में कैंपस में पड़े कूड़े को एकत्रित किया। इसके बाद सरयू नदी के किनारे पॉलीथिन को एकत्र किया। खेतवाल ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी को आगे आना होगा। पालिका पॉलीथिन के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। जो भी पॉलीथिन का उपयोग करने धरा जाए...