बहराइच, फरवरी 20 -- नवाबगंज। जूनियर हाईस्कूल में डे नाईट जूनियर वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बुधवार को नवाबगंज नदीम क्लब व नूर क्लब नवाबगंज के बीच हुआ। पहला सेट नदीम क्लब ने 25:21 से जीता। दूसरा सेट नूर क्लब ने 25:22 से जीता। तीसरा सेट नदीम क्लब ने 26:24 से जीता। प्रतियोगिता में मल्हीपुर,भटपुरवा, किशुन गांव, नवाबगंज,अमवा मोलबी, जमुनहा, मिर्जापुर, बक्शी गांव सहित आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रधान प्रतिनिधि शहाबुद्दीन खान ने विजेता उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अकील अफरीदी, इसरार अहमद खान, फरीद खान, साबिर शाह, शोएब खान, यासीन खान, नूर अहमद, मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...