लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता यूपी प्रेस क्लब व उत्तर प्रदेश साहित्य सभा की ओर से 158 वें सृजन उर्दू सम्मान से वरिष्ठ शायर नदीम फर्रुख व सृजन हिन्दी सम्मान से आजमगढ़ के कवि विजयेंद्र करुण को दिया गया। यह सम्मान रचनाकारों को स्माइल मैन सर्वेश अस्थाना, हसीब सिद्दीकी, सच्चिदानंद शलभ, भ्रमर बैसवारी ने दिया। समारोह में काव्य पाठ भी हुआ। रश्मि शरद के संयोजन व वर्षा श्रीवास्तव के संचालन में अंकिता शुक्ला, श्वेता मनस्वी तथा सम्मानित शायर नदीम फर्रुख व विजयेंद्र करुण ने काव्यपाठ भी किया। सम्मानित रचनाकारों के काव्यपाठ के उपरांत कवि पद्मश्री सुरेंद्र दुबे, ओज कवि सुरेश फक्कड़ व लोक कवि अबोध व सृजन की सदस्य सरोजबाला सोनी के ज्येष्ठ पुत्र के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोकसभा के साथ ही समारोह स्थगित कर दिया गया। इस दौरान अरविंद झ...