अयोध्या, जुलाई 24 -- अयोध्या, संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति की बैठक में नदियों में मिलने वाले नालों में बायोरेमेडीएशन की स्थिति के बारे में जानकारी लिया एवं निर्देशित किया कि नदियों में फूल माला कूड़ा करकट आदि का विसर्जन ना करें तथा नदियों एवं तालाबों में किसी भी प्रकार का नाला अपशिष्ट जल न जाए। अगर जा रहा है, तो जल्द से जल्द उसका निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों और तालाबों के किनारे स्थित किसी भी प्रकार का अपशिष्ट जमा न हो साथ ही नदियों व तालाबों के किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए जाए। जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं थर्माकोल से बने उत्पादों के प्रयोग को रोकने के लिए क...