पौड़ी, अप्रैल 29 -- राजकीय महाविद्यालय सतपुली में आइक्यूएसीत, वनस्पति विज्ञान विभाग, पहाड़ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में नयार नदी के संरक्षण, पलायन एवं जैव विविधता संरक्षण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। डा. जयदीप सिंह रावत ने अस्कोट से आराकोट आंदोलन तक रुकेंगे नहीं गीत का मंचन करते हुए नदी बचाव विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। डा. प्रेम बहुखंडी ने नदी के संरक्षण, स्वच्छता, सफाई, प्लास्टिक का प्रदूषण, खनन, अनैतिक रूप से नदियों का दोहन आदि विषयों पर अपने विचार रखे। डा. अरुण खुगशाल ने पर्यावरण से संबंधित, नयार घाटी संगम अध्ययन यात्रा जो की दूधातोली से ब्यास चट्टी तक चलने वाली दोनों पूर्वी नयार यात्रा दल, पश्चिमी नयार यात्रा दल का परिचय करते हुए इस यात्रा के महत्व, उद्देश्य पर व्यापक रूप से अपने विचार रखें। इस अवसर पर ...