भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर। नगर निगम और स्मार्ट सिटी सहित जिला प्रशासन ने शहरी इलाकों से गुजरने वाली गंगा नदी, जमुनिया धार, चंपा नाला आदि की साफ-सफाई और बेहतर व्यवस्था को लेकर गंभीरता दिखाई है। सोमवार को संयुक्त रूप से बैठक का आयोजन किया गया है। आइ ट्रिपल सी भवन में आयोजित इस बैठक में मेयर, नगर आयुक्त सहित नगर निगम, जिला प्रशासन और स्मार्ट सिटी के कई पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान नदियों और घाटों की साफ-सफाई, देख रेख, मॉनिटरिंग आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...