महाराजगंज, अगस्त 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बारिश थमने के बाद नदियों का जलस्तर घटने लगा है। जिले की रोहिन, चंदन, प्यास नदी व महाव नाला का जलस्तर कम हो गया है। अपने खतरे के निशान को पार कर चुका महाव अब केवल 3.5 फिट पर बह रहा है। नदियों का जलस्तर कम होने से किसानों ने राहत की सांस ली है। जिले में रोहिन नदी, चंदन नदी, प्यास नदी व महाव नाला के उफान से व बंधों के टूटने से बाढ़ी स्थिति पैदा होती है। ये सभी नदी व नाले नेपाल से होकर महराजगंज में प्रवेश करते हुए बहती हैं। नेपाल में बाढ़ आने पर यहां भी उसका पूरा असर दिखता है। इसमें रोहिन नदी 52.720 किलोमीटर, चंदन प्यास 16 किलोमीटर, बड़ी गंडक 20.800 किलोमीटर, छोटी गंडक19.300 किलोमीटर, महाव नाला 21 किलोमीटर में बहती है। अधिक बारिश से बांध, तटबंध टूटने से आसपास के खेत व गांव जलमग्न हो जाते हैं। अधि...