वाराणसी, फरवरी 15 -- वाराणसी। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए सभी को सजग होना होगा। हर व्यक्ति को एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए। रवींद्रपुरी स्थित लॉन में स्वयंसेवी संस्था की ओर से आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने नदियों एवं प्राकृतिक जलाशयों को स्वच्छ रखेने की अपील की। कहाकि अपने घर की तरह ही सर्वाजनिक स्थानों, जलाशयों और नदियों को को साफ रखना चाहिए। प्लास्टिक की जगह कपड़े के बैग को प्रयोग करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...