गंगापार, फरवरी 22 -- शनिवार को थाना परिसर करछना में आयोजित समाधान दिवस के दौरान राजस्व से जुड़ी कुल सात शिकायतें आई। महाकुम्भ मेला ड्यूटी के चलते राजस्व कर्मियों के नदारद रहने से कई फरियादी शिकायत ही नही किए। परिसर में कई कुर्सियां भी खाली रही। मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नही हो सका। अध्यक्षता अर्जुन सिंह ने किया। उधर कई फरियादी संबधित राजस्वकर्मियों को दिनभर ढूढ़ते रहे। जिनके न मिलने पर उनका काम प्रभावित हुआ और नाराजगी भी जाहिर की। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक इंद्रभान सिंह और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...