मोतिहारी, दिसम्बर 24 -- लखौरा। मोतिहारी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति कि बैठक बुधवार को प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में हुई। संचालन बीडीओ पूजा भारती ने की। बैठक में मुखिया गोढ़वा सह प्रदेश सचिव मुखिया संघ बिहार राजू बैठा ने धान अधिप्राप्ति मामले को लेकर जांच की मांग की। श्री बैठा ने कहा कि जो राशन उठाव करते हैं वहीं व्यक्ति धान अधिप्राप्ति में धान भी बेचते हैं। वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई का प्रस्ताव दिया। मामले में प्रखण्ड आपूर्ति अधिकारी मोतिहारी और सहकारिता पदाधिकारी मोतिहारी को जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया। मुखिया श्री बैठा ने कई कर्मियों की उपस्थिति विवरणी काट कर दिए जाने के बाद भी उनका वेतन भुगतान कैसे कर दिया गया, उसकी जांच की मांग उठाई। मामले को लेकर सीओ और बीएओ को जांच दिया गया। साथ ही गोढवा चौक पर शेष अतिक्...