बक्सर, नवम्बर 10 -- पेज तीन की लीड में ------ बक्सर, हिप्र। पंचकोशी यात्रा के दूसरे दिन यानी सोमवार को नदांव में श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा। जहां भगवान नारदेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना करने के बाद भक्तों ने नारद सरोवर व इसके आसपास सत्तू और मूली का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सदर बीडीओ साधु शरण पाण्डेय भी अपने दलबल के साथ वहां की तैयारियों और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मेला परिसर, प्रवेश मार्ग, श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराएं गए मूलभूत सुविधाओं सहित तमाम महत्वपूर्ण स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित दंडाधिकारियों और पुलिस बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ताकि मेला अवधि के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने सभी को यातायात सहित विधि-व्यवस्था को लेकर सजग रहने का निर्देश दिया।

ह...