आगरा, फरवरी 7 -- शहर के एटा रोड पर स्थित नदरई रेलवे आरयूबी में ट्रॉले के फंसने से लंबा जाम लग गया। पुलिसकर्मियों ने ट्रॉले के पहिए की हवा कम की। जिसके बाद ही उसे हटवाया जा सका। नदरई आरयूबी पर ट्रॉला फंसने से एक घंटे तक जाम लगा रहा। शुक्रवार की सुबह 11 बजे कासगंज से एटा की ओर जा रहा ट्रॉला काफी ऊंचा होने की वजह से नदरई आरयूबी के गार्डर में फंस गया। जिससे लंबा जाम लग गया। पुलिस के ट्रॉले को हटवाने के बाद ही आवागमन सुचारु हो सका। जाम खुलने के बाद लोगों ने रहात की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...