जहानाबाद, मई 28 -- मेहंदीया। मेहंदिया थाना की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बलिदान नट बिगहा से मंगलवार की देर रात सात लीटर देसी शराब बरामद की गई। इस दरमयान शराब का कारोबारी भागने में सफल रहा। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि रात्रि गश्ती के दरमयान वलिदाद में शराब को लेकर छापेमारी की गई है जहां से 7 लीटर देसी शराब बरामद हुई। इस दरमयान कोई व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ, जिसके बाद अज्ञात लोग के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...