कानपुर, अप्रैल 10 -- चमनगंज में नटवरलाल ने रकम ट्रांसफर करने के नाम पर कैफे संचालक को अपना शिकार बना लिया। कमीशन के चक्कर में कैफे संचालक से करीब 60 हजार की ठगी हो गई। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया।चमनगंज निवासी मो़ उवैस का फहीमाबाद में इंटरनेट कैफे है। उनकी तहरीर के अनुसार हाल ही में उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आईं। कॉलर ने कहा कि पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। हामी भरने के बाद उसे अपना कमीशन बताया। फिर शातिर ने 60 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने की बात कहकर कैफे में अपने बड़े भाई को भेजकर भुगतने करने का झांसा दिया। शातिर के जाल में फंस चुके उवैस ने खाते में करीब 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। काफी देर तक दुकान में जब कोई भुगतान करने नहीं आया तो उन्हाेंने उस नंबर पर फोन किया। नंबर बंद आने पर उन्हे...